पाटन।नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत ग्राम देवादा में असाक्षरता को दूर करने के लिए लगातार पठन पाठन अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के तहत शिक्षा की मुख्य धारा से कटे हुए या जो प्रांरभ से ही शाला त्यागी थे अथवा साक्षरता कक्षा में पठन-पाठन किया हो, उनके लिए 17 मार्च को महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित कराया जाना है।
ग्राम पंचायत देवादा सरपंच श्रीमती उर्वशी वर्मा ने बताया कि इसके लिए असाक्षर महिलाओं को नाम लिखना संख्या बताना टिक मार्क कराना चित्र के नाम गिनती सवाल हल करना जोड़ घटाना सिखाया गया। गाँव की लगभग 35 महिलाओं बिमला वर्मा कांति निर्मल पुनिया निर्मल रेखा ढीमर बिसनी यादव लता ठाकुर मंटोरा साहू फगनी यादव रामकली वर्मा बदरा वर्मा उर्मिला वर्मा अंजनी यादव कालिया यादव बसंती धोबी पार्वती ठाकुर नीरा ठाकुर निर्मला यादव शुशिला यादव जनिक जोशी शीला चेलक चौतरीन शैलेंद्री चेलक चित्रेखा वर्मा निर्मला निर्मल कुमारी कमड़े तिजिया वर्मा गिरिजा यादव बेदू कल्याणी सतरूपा वर्मा बिमला ठाकुर को अक्षर ज्ञान दिया गया।
विदित है कि शिक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 03 घंटे का समय दिया गया है। प्रश्न पत्र तीन भाग में है पहला पढ़ना, दूसरा- लिखना, तीसरा- गणित। प्रत्येक भाग 50 अंको का होगा, जिसमें प्रत्येक भाग में न्यूनतम 20-20 अंक प्राप्त करने वाले नवसाक्षर ही सफल हो पाएगें।