प्रदेश में दो नए महाविद्यालय खुले एमबीबीएस की बढ़ीं 200 सीटें,छात्रों को राहत

प्रदेश में दो नए महाविद्यालय खुले एमबीबीएस की बढ़ीं 200 सीटें,छात्रों को राहत

रायपुर । प्रदेश में दो नए मेडिकल कालेज खोलने की अनुमति मिल गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने नवा रायपुर और दुर्ग के मेडिकल कालेज शुरू करने की मंजूरी दी है। नवा रायपुर के कालेज में 150 सीटें और दुर्ग कालेज में 50 सीटों में प्रवेश की अनुमति मिली है।

दो नए कालेजों में प्रवेश की अनुमति मिलने से अब प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें बढ़ गई हैं। अभी तक प्रदेश में 1,910 एमबीबीएस सीटें थीं, जो अब 2,110 हो गई हैं। खुल रहे नए कालेज दोनों निजी हैं। अभी तक प्रदेश में तीन निजी कालेज थे, जो अब बढ़कर पांच हो गए हैं। शासकीय और निजी मेडिकल कालेजों की संख्या अब 15 हो गई है।

अभी तक शासकीय कालेजों में 1,460 निजी में 450 निजी सीटें थीं। निजी कालेज में 200 सीटें बढ़ने से कुल 650 सीटें हो गई हैं। वहीं शासकीय मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की सीट नहीं बढ़ी है। पिछली बार की तरह ही 1,460 सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे। मई में हुई नीट यूजी की परीक्षा में प्रदेश के 43,873 छात्र शामिल हुए, जिसमें 22,344 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।


Related Articles