छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम पर आज हो सकता है सस्पेंस खत्म, दोपहर को होगी विधायक दल की बैठक

छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम पर आज हो सकता है सस्पेंस खत्म, दोपहर को होगी विधायक दल की बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीते सप्ताह भर से जारी जद्दोजहद रविवार को खत्म हो सकती है। आज दोपहर बाद छत्तीसगढ़ के सीएम का ऐलान हो सकता है। सीएम का नाम तय करने रविवार दोपहर को विधायक दल की बैठक होगी। सभी विधायक दोपहर 12 बजे भाजपा के रायपुर स्थित ऑफिस में पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का नाम अर्जुन मुंडा केंद्रीय जनजातीय मंत्री, सर्वानंद सोनोवाल केंद्रीय आयुष मंत्री और दुष्यंत कुमार गौतम राष्ट्रीय महासचिव तय करेंगे।

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कई नाम चर्चा में है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, रामविचार नेताम, अरुण साव और ओपी चौधरी जैसे नाम शामिल हैं। सीएम के नाम का ऐलान होने के साथ ही शपथ ग्रहण समारोह होगा। सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा समेत संगठन के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।


Related Articles