PRE ENGINEERING TEST : जितनी सीट उससे भी कम छात्रों ने दी पीईटी,सभी को मिल सकता है प्रवेश

PRE ENGINEERING TEST : जितनी सीट उससे भी कम छात्रों ने दी पीईटी,सभी को मिल सकता है प्रवेश

रायपुर .छत्तीसगढ़ – व्यावसायिक परीक्षा मंडल की = ओर से गुरुवार को दो पालियों में प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी), प्री- – मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (प्री-एमसीए) और प्री-फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। प्रथम पाली में पीईटी और प्री-एमसीए की परीक्षा हुई। पीईटी के लिए प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं प्री-एमसीए के लिए सिर्फ दो जिलों में केंद्र बनाए गए थे। इंजीनियरिंग की 10,500 सीटों के लिए लगभग 18 हजार छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से 52.93 प्रतिशत यानी करीब 9,527 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सीटों की

तुलना में प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कम है। इस लिहाज से परीक्षा में शामिल सभी छात्रों को प्रवेश मिलना तय है। वैसे भी इंजीनियरिंग कालेजों में सीटें खाली रहने पर पीईटी में शून्य अंक पाने वाले छात्रों को भी प्रवेश दिया जाता है। प्री-एमसीए की प्रदेश में लगभग 500 सीटें हैं। इसमें भी 16.72 प्रतिशत छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से फार्मेसी कालेजों में प्रवेश के लिए पीपीएचटी परीक्षा हुई। इसमें 49.01 प्रतिशत छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रदेश में फार्मेसी की लगभग 9,000 सीटें हैं। इन सीटों में प्रवेश के लिए लगभग 35 हजार छात्रों ने आवेदन किया था।


Related Articles