जुबिन नौटियाल का राम भजन सुन मंत्रमुग्ध हुए पीएम मोदी, पोस्ट साझा कर कही यह बात

जुबिन नौटियाल का राम भजन सुन मंत्रमुग्ध हुए पीएम मोदी, पोस्ट साझा कर कही यह बात

नईदिल्ली। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से पर है। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। इस बीच अब पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर गायक जुबिन नौटियाल का एक भजन शेयर कर जमकर तारीफ की है। उन्होंने इस भजन के  लेखक मनोज मुंतशिर और म्यूजिक कंपोजर पायल देव की तारीफ भी की।

पीएम मोदी ने ‘मेरे घर राम आए हैं’ भजन साझा करते हुए लिखा, ‘भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर पर आधारित भजन, ‘जय श्री राम’ के लिए गायक हंसराज रघुवंशी की प्रशंसा की थी। पीएम मोदी ने बीते गुरुवार को एक्स पर लिखा अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए।


Related Articles