पाटन क्षेत्र की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे पेंटेड स्टोर्क पक्षी…बांध में लगा है जमावड़ा

पाटन क्षेत्र की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे पेंटेड स्टोर्क पक्षी…बांध में लगा है जमावड़ा

राजू वर्मा

पाटन।पेंटेड स्टोर्क या जांघिल पक्षी देखने मे बड़ा ही सुंदर पक्षी है।अपनी पीली लंबी चोंच हर पूरे सफेद शरीर पर काली धारियां और पृष्ठ भाग में गुलाबी आभा लिए हुए ये पक्षी पाटन क्षेत्र के बांधों में देखे जा सकते हैं।

वैसे तो ये पक्षी पाटन बेलौदी बांध और अचनाकपुर बांध में पूरे साल देखे जाते हैं पर गर्मियों के शुरू होते ही बेलौदी में इनकी संख्या में इजाफा हों जाता है।
इन दिनों बेलौदी में इनकी संख्या 100 से अधिक हो गई है,जिससे पक्षी प्रेमियों में हर्ष है।

पर्यटकों को आकर्षित करती है इनकी बनावट…

पेंटेड स्टोर्क पक्षी गर्मी के दिनों में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. हल्के सफेद रंग और गुलाबी नारंगी रंग उसे और भी ज्यादा आकर्षक बना देता है. ऐसा लगता है कि मानो किसी पेंटर ने अपने ब्रश से बड़े करीने से रंग भर दिया हो. लंबी और पतली टांग नुकीली लंबी चोंच और उसे दूसरे पक्षियों से अलग करती है. आईयूसीएन(इंटरनेशनल यूनियन फॉर कन्जर्वेशन ऑफ नेचर) के द्वारा इस पक्षी को खतरे के निकट प्रजातियों की सूची में सम्मिलित किया गया है।


Related Articles