लक्ष्य मैदान अंडा में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती फिजिकल प्रशिक्षण व खेलकूद का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

लक्ष्य मैदान अंडा में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती फिजिकल प्रशिक्षण व खेलकूद का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

संजय साहू

अंडा। दुर्ग जिले के अंतर्गत ग्राम अंडा में लक्ष्य मैदान अंडा के द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती फिजिकल प्रशिक्षण शिविर निशुल्क दिया जा रहा है इसमें पुलिस भर्ती से संबंधित के लंबी कूद 800 मीटर 100 मी ऊंची कूद ,गोला फेंक, व साथ मैं कबड्डी , रनिंग, क्रिकेट, फूटबॉल,वुशु खेलकूद बारीकी से प्रशिक्षण केसै तैयारी करना है बच्चों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण में लगभग आसपास के 10 गांव के 100बच्चे बालक ,बालिका ले रहे हैं यह मैदान विगत 20 सालों से संचालित है इसमें से बहुत सारे बच्चे देश की सेवा में अपना सेवा दे रहे हैं प्रशिक्षण में सहयोग आसपास के ग्राम पंचायत के सरपंचों के द्वारा मिलता है साथ ही प्रशिक्षण के रूप में सैनिक भाई का योगदान रहाता है जो छुट्टी में आते हैं वह भी समय-समय में बच्चों को मोटिवेशन और प्रशिक्षण देते हैं प्रशिक्षण में प्रमुख सहयोगी व मार्गदर्शन,भारत यादव, खिलेंद्र चंद्राकर ,युवराज देशमुख , उदित नारायण साहू,भारत भूषण साहू,गुलशन दिल्लीवार, अनिल कुमार सिन्हा,निशांत,चंद्राकर बंटी चंद्राकर,एमन देशमुख, सुमेंद निषाद, राहुल देशमुख , खिलेंद धीवर ,गालव देशमुख, मनीष,डिलेश साहू,तोईस धीवर, दुष्यंत साहू , विक्रम देशमुख , खिलेंद साहू ,उमेश साहू, टोमेंद्र देशमुख, मोरध्वज साहू , व ग्राम पंचायत कुथरेल उपसरपंच लोमस चंद्राकर आदि का विशेष सहयोग रहा है प्रशिक्षण लेने वाले कुछ खिलाड़ियों का नाम दीपेश देशमुख,छविता दिल्लीवार, रश्मि धीवर , सोनाली ओझा, कुलेश्वरी पटेल, जीतेंद्र कुमार साहू, कमलेश साहू,पंकज, प्रशांत मिथिलेश देशमुख, चित्रसेन ,सोनू साहू ,सोनू देशमुख मनीष यादव, पीयुषा देशमुख ,प्रीति ,नम्रता,सुमन देशमुख ,सुमन सोनवानी ,रितिक यादव, आकाश, विवेक, अंजलि ,भूमिका ,गुलाब ,राकेश चक्रधारी,चंदन देशमुख पेमीन,धनेश्वरी ,पायल साहू, प्रशांत, जितेश देशमुख, रितु साहू, तरुण साहू, लल्ला साहू सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।


Related Articles