रायपुर । छात्रों के लिहाज से अगले दो महीने जून और जुलाई बहुत महत्वपूर्ण हैं। दोनों महीनों में 13 से ज्यादा प्रवेश, और पात्रता परीक्षाएं ली जाएंगी। इनमें इंजीनियरिंग, फार्मेसी, बीएड, डीएलएड समेत पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अध्ययनशाला (यूटीडी) में संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षाएं होगी। इन सभी परीक्षाओं में ओं में लगभग पांच लाख छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
कुछ पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी भी हो चुकी है। व्यापमं की तरफ से प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां घोषित की जा चुकी है। वहीं पीआरएसयू की परीक्षाओं की तिथियां अभी घोषित नहीं की गई है। आमतौर पर व्यापमं की परीक्षाएं अप्रैल महीने से शुरू, हो जाती है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के कारण प्रवेश परीक्षाएं जून से शुरू हो रही है।
पीआरएसयू के सीबीएस की परीक्षाएं एक जून को
लोकसभा चुनाव के कारण प्रदेश में मार्च में आचार संहिता लग गई है। इसके बाद से अभी तक व्यापमं से कोई परीक्षा नहीं हुई है। चार जून को लोकसभा के नतीजों के बाद व्यापमं की ओर से प्रवेश और भर्ती परीक्षाएं ली जाएगी। पीआरएसयू के सीबीएस की परीक्षाएं एक जून को तय की गई है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी है। पीआरएसयू में संचालित अन्य पाठ्यक्रमों में भी परीक्षाओं के माध्यम से ही प्रवेश होगा। इनके लिए अभी आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस तरह से जून और जुलाई, प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं से गुजरेगा। व्यापमं की तरफ से कुछ भर्ती परीक्षाएं भी ली जा सकती है।
यूटीडी के 37 पाठ्यक्रमों में होंगे प्रवेश
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय यूटीडी में एमए, एमएससी के अलावा इस बार एमकाम की भी पढ़ाई शुरू होगी। इसके अलावा बीए एलएलबी समेत लगभग 37 पाठ्यक्रम हैं, इन सभी में परीक्षाओं के माध्यम से प्रवेश होंगे। ।। इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी तक परीक्षाओं की तिथियां घोषित नहीं की गई है। माना जा रहा है कि जून में प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित सेंटर फार बेसिक साइंस के लिए प्रवेश परीक्षा एक जून को होगी। 16 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पिछले वर्ष यूटीडी में संचालित पाठ्यक्रमों के लिए लगभग ‘चार हजार छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। इस बार भी इतने ही आवेदन मिलने की उम्मीद है।
नौ जून से शुरू होगी व्यापमं की प्रवेश परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से प्रवेश परीक्षाओं की शुरुआत नौ जून को प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) से हो रही है। 14 जुलाई तक अलग- अलग प्रवेश परीक्षाएं होंगी। नौ जून को वीएवीएड, बीएससी बीएड, 13 जून को प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट, प्री- एमसीए, प्री-फार्मेसी टेस्ट होगी। 23 जून को प्री-पालीटेक्निक टेस्ट और सीजी टीईटी भी होगी। बीएड और डीएलएड की प्रवेश परीक्षा 30 जून को होगी। बीएससी नर्सिंग, ‘पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को होगी। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।