पीएम श्री प्राथमिक एवं पूर्व माध्य शाला विनायकपुर मे न्योता भोजन एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन

पीएम श्री प्राथमिक एवं पूर्व माध्य शाला विनायकपुर मे न्योता भोजन एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन

संजय साहू

अंडा। पीएमश्री शासकिय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्य शाला विनायकपुर में एसएमसी अध्यक्ष स्मृति सोनी द्वारा अपने दिवंगत पिता स्व.प्रहलाद कुमार सोनी की आत्मा की शांति हेतु शाला के बच्चों को न्योता भोजन में खीर और केला खिलाया गया। स्व. प्रहलाद जी की तस्वीर पर गुलाल और फूल अर्पित कर बच्चों द्वारा श्रद्धांजलि देकर स्मृति सोनी द्वारा बच्चों को खीर और केला परोस कर न्योता भोजन शुरू किया गया।

संध्या शिवरामवार(प्रपा), टिकेंद्र चंद्राकर(प्रपा),मोती मार्कण्डे,बीना देवांगन,ललित बाई साहू द्वारा सभी बच्चों को खीर परोसा गया।शाला परिवार दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए स्मृति सोनी को न्योता भोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये। साथ ही पीएम श्री शास प्रा शाला विनायकपुर से उ व शि के पद पर पद्दोन्नत हुए शिक्षकों तेजेंद्र हिरवानी, भारती देशमुख, परमिला गजपाल एवं पांचवी, आठवीं के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सरस्वती पूजा,अतिथि स्वागत के पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखेरी गई।

प्राचार्य मंजीत सिंह राजपूत द्वारा बच्चों के विकास के लिए शिक्षकों को कार्य करने की प्रेरणा दी गई। तीनों शिक्षकों द्वारा अपने शिक्षकीय जीवन के यादगार पलों और अपने द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई।

बच्चों और शिक्षको द्वारा भेंट स्वरूप तेजेंद्र हिरवानी, भारती देशमुख, परमिला गजपाल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।उक्त कार्यक्रम में किशोर कुमार दिल्लीवार (संकुल समन्वयक), संध्या शिवरामवार( प्र पा), टिकेंद्र चंद्राकर (प्र पा) के साथ सभी शिक्षक नरेश गायकवाड़ ,विजेता सूर्यवंशी,चमेली ठाकुर, खिलेंद्र कुमार यादव (योग शिक्षक),रामेश्वरी रायते, भावना तिवारी,कीर्ति चतुर्वेदी,उषा सिन्हा,चेतन साहू,ईश्वर देशमुख ,नीरज बेलचंदन , रमेश देशमुख ,एसएमसी अध्यक्ष स्मृति सोनी, अध्यक्ष निलेश साहू, मोती मार्कण्डे,गोदावरी देवांगन, ललित बाई साहू,बीना देवांगन, लक्ष्मी साहू,मीना नेताम, संतोष देशलहरे, दिनेश देशमुख रसोईया एवं सफाईकर्मी और सभी बच्चे उपस्थित रहे। समस्त शाला परिवार ने पदोन्नत शिक्षको को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए एवम बधाई दी।


Related Articles