रायपुर एयरपोर्ट पर पकड़ाया एक करोड़ से ज्यादा का सोना, लखनऊ से लेकर पहुंचा था पैसेंजर

रायपुर एयरपोर्ट पर पकड़ाया एक करोड़ से ज्यादा का सोना, लखनऊ से लेकर पहुंचा था पैसेंजर

रायपुर। राजधानी रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर रविवार को एक पैसेंजर के बैग से भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। पैसेंजर इंडिगों की फ्लाइट से रायपुर पहुंचा था। डीआरआई टीम की जांच में पैसेंजर के पास से सोना बरामद किया गया। बरामद सोने का वजन 2 किलों से ज्यादा बताया जा रहा है जिसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है। फिलहाल पैसेंजर से सोना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह लखनऊ से रायपुर आने वाली इंडिगो फ्लाइट से एक युवक पहुंचा था। समान की जांच पड़ताल में युवक के पास से सोना बरामद हुआ। युवक के पास से करीब 2 किलो सोना जब्त हुआ है, जिसकी कीमत 1 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। सूचना के बाद आईटी की टीम भी मौके पर पहुंची। सोना के संबंध में युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।


Related Articles