पुलिस के नाम पर ठगी करने वाले चार शातिर पकड़ाए, पुलिस पोर्टल पर एफआईआर से नंबर देखकर करते थे कॉल

पुलिस के नाम पर ठगी करने वाले चार शातिर पकड़ाए, पुलिस पोर्टल पर एफआईआर से नंबर देखकर करते थे कॉल

कांकेर। कांकेर पुलिस ने नए तरीके से साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। कांकेर पुलिस ने ऐसे चार शातिरों को गिरफ्तार किया जो पुलिस के नाम पर ठगी करते थे। यह सभी ऐसे लोगों को निशाना बना रहे थे जिनके खिलाफ थानों में अपराध दर्ज होते हैं। पुलिस पोर्टल से नंबर निकाल का केस को आगे बढ़ाने या रफादफा करने के नाम पर इनके मोटी रकम वसूल करते थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों द्वारा छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्य के पुलिस पोर्टल को खोलकर वहां के दर्ज हुए आनलाइन प्रकरण में दिये गये प्रार्थियों के मोबाइल नंबर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर के पुलिस अधिकारी बनकर उनके प्रकरण में कार्रवाई आगे बढ़ाने के नाम पर पैसों की मांग करते थे। आरोपियों के द्वारा मोबाइल से बात कर पेटीएम, फोन पे के माध्यम से पैसो की मांग की जाती थी और पैसा आपस में बांट लिया जाता था।

आरोपीयों से दो नग मोबाइल, एक नग एटीएम कार्ड और 5700 रुपए की नकदी जब्त की है। इस मामले में कांकेर पुलिस ने आरोपी लवकेश यादव निवासी ग्राम पृथ्वीपुर जिला निवाडी मध्यप्रदेश, अनीत यादव निवासी ग्राम महेला निवाड़ी मध्यप्रदेश,  मनीष कुशवाहा निवासी ग्राम राजापुर जिला निवाडी मध्यप्रदेश, विजय कुशवाह निवासी ग्राम जिला निवाड़ी को गिरफ्तार किया गया है।


Related Articles