विधायक रिकेश ने कहा- वैशाली नगर में नहीं चलने देंगे अवैध नशे का कारोबार
भिलाई। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद अब सरकार गठन का इंतजार है। प्रदेश का सीएम कौन होगा इस पर सस्पेंस है। बहरहाल छत्तीसगढ़ में भले ही सरकार का गठन नहीं हुआ हो लेकिन प्रदेश के जीते हुए विधायक जरूर एक्टिव हो गए हैं। इसी कड़ी में वैशाली नगर विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक रिकेश सेन पहले दिन से ही ग्राउंड पर दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि रिकेश सेन के प्रयास से ही शहर के चखना सेंटरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। यही नहीं गुरुवार को दिनभर रिकेश मैदान में डटे रहे और पुलिस के साथ मिलकर पैदल मार्च भी किया।
वैशाली नगर विधायक रिकेश की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि उन्होंने विधायक बनने के साथ ही अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। गुरुवार को रिकेश ने पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 पहुंचकर अफसरों से इस संबंध में चर्चा भी की। इसके बाद शाम को छावनी पुलिस की टीम के साथ विधानसभा क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान वपे राम नगर मुक्तिधाम, 18 नंबर रोड, शांति नगर, जवाहर नगर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया और अवैध नशे के कारोबार पर नकेल कसने पुलिस के साथ खुद मैदान पर उतरे।
होटल व ढ़ाब संचालकों को सख्त निर्देश
भ्रमण के दौरान वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने होटल व ढ़ाबा संचालकों को सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का अवैध नशे का कारोबार कर रहे हैं तो उसे तत्काल बंद कर दे। इस दौरान विधायक रिकेश खुद जांच करते भी देखे गए। इस दौरान वैशाली थाना प्रभारी ममता शर्मा पूरे दलबल के साथ रही। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि शहर में अवैध नशे का कारोबार नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कारोबार की शिकायतें मिलने पर का जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर भी होगा। पहले दिन से एक्शन होने से विधायक रिकेश की क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा भी हो रही है।