एकलव्य आवासीय विद्यालय: कक्षा छ: में प्रवेश के लिए 18 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

एकलव्य आवासीय विद्यालय: कक्षा छ: में प्रवेश के लिए 18 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

एकलव्य आवासीय विद्यालय सोनाखान में शिक्षण सत्र 2024-25 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। चयन परीक्षा का आयोजन 18 मई 2024 को होगा। परीक्षा का समय सुबह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक रहेगा। विद्यार्थी चयन प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं। वहीं, फॉर्म में त्रुटि सुधार 19 अप्रैल से 26 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं।

 परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रावीणता के आधार पर बालिका वर्ग में 30 एवं बालक वर्ग में 30 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना है। विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http://eklavya.cg.nic.in पर कर सकते है।


Related Articles