Education : सीबीएस में प्रवेश के लिए आवेदन कल तक, प्रवेश परीक्षा एक जून को

Education : सीबीएस में प्रवेश के लिए आवेदन कल तक, प्रवेश परीक्षा एक जून को

रायपुर । पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में संचालित सेंटर फार बेसिक साइंस (सीबीएस) में प्रवेश के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका. कल यानी 16 मई तक है। 60 सीटों के लिए अब तक 900 से ज्यादा आवेदन आ गए हैं।

हालांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा बहुत कम है। पिछले वर्ष तीन हजार से ज्यादा आवेदन आए थे, जिसके कारण विश्वविद्यालय प्रबंधन को प्रवेश परीक्षा के लिए परिसर से बाहर परीक्षा केंद्र बनाना पड़ा था। विज्ञान की पढ़ाई करने वाले छात्रों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है। यहां घर प्रवेश लेने वाले सिर्फ 40 छात्रों को ही छात्रवृत्ति मिलती है। बाकी 20 छात्रों को पेमेंट सीट पर प्रवेश लेना पड़ता है, जिन्हें प्रति सेमेस्टर 25 हजार रुपये की फीस देनी होती है। इसे लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। जानकारों का मानना है कि 40 सीटों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रति सेमेस्टर लगभग तीन हजार फीस लगती है। हर माह पांच हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिल जाती है। वहीं पेमेंट सीट वालों को सेमेस्टर फीस भी ज्यादा देना पड़ता है, इन्हें किसी भी तरह की छात्रवृत्ति नहीं दी जाती है, जबकि सभी छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। छात्रों के रुझान को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पिछले वर्ष 20 पेमेंट सीटें बढ़ाई गई थी।


Related Articles