भिलाई। इंटरनेट पर इन दिनों डीपफेक का मामला जोर पकड़ा हुआ है। बड़े-बड़े सेलीब्रिटीज की डीप फेक तस्वीरें व वीडियो वायरल हो चुके हैं। इसी कड़ी में भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में भी एक डीप फेक का मामला सामने आया है। यहां रहने वाली 11वीं की छात्रा का चेहरा न्यूड फोटो के साथ एडिट कर इंस्टाग्राम पर अपलोड़ कर दिया। वायरल फोटो पर जब छात्रा के परिजनों की नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। इस मामले में शिकायत के बाद जामुल पुलिस ने 509 (ख)-IPC, 67b-INF के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जामुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा की किसी ने इंस्टाग्राम से फोटो निकाली। इसके बाद उसे एडिट कर न्यूड फोटो बना दिया। इसके बाद इसे अपलोड़ कर वायरल भी कर दिया। इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद परिजनों की नजर उस पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। इसके बाद परिजनों ने बेटी को बुलाकर पूछा तो उसने किसी भी तरह की जानकारी होने से मना किया। इसके बाद जब फोटो को गौर से देखा गया तो पता चला कि छात्रा का केवल चेहरा है बाकि पूरी तस्वीर एडिट की गई है। इसके बाद परिजन जामुल थाना पहुंचे और इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। जामुल पुलिस ने अज्ञात आरोपी खिलाफ धारा 509(ख), 67(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में आईपी एड्रेस के जरिए आरोपी की पतासाजी का प्रयास कर रही है।