CUET UG 2024 : 12 वीं के विद्यार्थी ध्यान दें !!जान लीजिए सीयूईटी यूजी 2024 के हर सवाल का जवाब

CUET UG 2024 : 12 वीं के विद्यार्थी ध्यान दें !!जान लीजिए सीयूईटी यूजी 2024 के हर सवाल का जवाब

शिक्षा मितान डेस्क…(साभार नवभारत टाइम्स)

एनटीए सीयूईटी 2024 यूजी एग्जाम नोटिफिकेशन मंगलवार 27 फरवरी 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जारी हुआ है। इसके बाद से ही सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन शुरू हो चुका है। हालांकि देशभर में लाखों छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों के मन में इस परीक्षा को लेकर कई सवाल हैं। आपकी इन्हीं उलझनों का हल देने की कोशिश की गई है।

सवालः CUET Full Form क्या है?

जवाबः कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test)

सवालः सीयूईटी परीक्षा क्यों होती है?

जवाबः क्लास 12 तक स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन में कॉलेज एडमिशन के लिए सीयूईटी एक प्रवेश परीक्षा है। ये नेशनल लेवल एग्जाम है जिसका संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करती है। इस परीक्षा में हासिल मार्क्स के आधार पर आपको विभिन्न यूनिवर्सिटी, कॉलेजों में विभिन्न कोर्सेस में दाखिला मिलता है।

सवालः सीयूईटी रजिस्ट्रेशन डेट क्या है?

जवाबः सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन 27 फरवरी 2024 से शुरू हो गया है। सीयूईटी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 मार्च 2024 है।

सवालः सीयूईटी यूजी ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

जवाबः एनटीए सीयूईटी यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट वेबसाइट cuetug.ntaonline.in है।

सवालः सीयूईटी 2024 एग्जाम डेट क्या है?

जवाबः सीयूईटी यूजी एग्जाम डेट 15 मई से 31 मई 2024 तक होगी। (हालांकि एनटीए ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डेट बदली जा सकती है)

सवालः सीयूईटी एग्जाम सिटी की जानकारी कब मिलेगी?

जवाबः एनटीए सीयूईटी एग्जाम सिटी स्लिप 30 अप्रैल 2024 को जारी करेगा। इसमें बताया जाएगा कि आपकी परीक्षा किस शहर में होगी।

सवालः सीयूईटी एडमिट कार्ड डेट क्या है?

जवाबः सीयूईटी यूजी एग्जाम 2024 एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। निश्चित तारीख नहीं बताई गई है। आप इसे exams.nta.ac.in से डाउनलोड कर पाएंगे।

सवालः सीयूईटी यूजी रिजल्ट कब आएगा?

जवाबः सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट डेट 30 जून बताई गई है। हालांकि एनटीए ने कहा है कि इसमें बदलाव संभव है।

सवालः सीयूईटी एग्जाम कौन कौन सी भाषा में होगा?

जवाबः एनटीए ने बताया है कि सीयूईटी यूजी एग्जाम 13 भाषाओं में होगा। ये हैं- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगू और उर्दू।

सवालः सीयूईटी यूजी पेपर में कितने सवाल होंगे?

जवाबः अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फीजिस, कंप्यूटर साइंस/ आईपी, केमिस्ट्री, मैथ्स/ अप्लायड मैथ एंड जेनरल टेस्ट में कुल 60 सवाल होंगे। 50 के उत्तर लिखने होंगे। अन्य सभी विषयों में कुल 50 सवाल पूछे जाएंगे। आपको 40 के उत्तर देने होंगे। सभी सवाल मल्टीपल च्वाइस MCQ होंगे।

सवालः सीयूईटी यूजी एग्जाम सिलेबस क्या है?

जवाबः जेनरल टेस्ट में- जेनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, जेनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग से सवाल आएंगे। लैंग्वेज पेपर में रीडिंग, कॉम्प्रिहेंशन, लिटररी एप्टीट्यूड और शब्दकोश से सवाल होंगे। आपके डोमेन सब्जेक्ट यानी मुख्य विषय में 12वीं के सिलेबस से ही सवाल पूछे जाएंगे।

सवालः सीयूईटी यूजी से किन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलेगा?

जवाबः देशभर की 200 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज में सीयूईटी स्कोर पर एडमिशन मिलता है।


Related Articles