CUET Result 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 का परिणाम आज, 28 जुलाई को घोषित कर दिया है।
एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को 26 अंतरराष्ट्रीय स्थानों सहित 379 शहरों के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। सीयूईटी यूजी की पुन: परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए लगभग 13.48 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। सीयूईटी अनंतिम उत्तर कुंजी 7 जुलाई को जारी हुई थी, और उम्मीदवार 9 जुलाई तक आपत्तियां उठा सकते थे।