पाटन।शासन के आदेश अनुसार सभी शासकीय स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा । संकुल केंद्र बठेना के प्राचार्य एच सी शुकतेल ने बताया कि बच्चों के रुचि एवं सुविधा के अनुसार विभिन्न विधाओं पर सुबह पाली में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा । समर कैम्प में गणितीय गतिविधियां, Spoken English, Cursive writing,Story telling,Writting skill,रंगोली,मेहंदी,ड्राईंग, पेंटिंग,नृत्य,गायन,वादन,योग,प्राणायाम,कबाड़ से जुगाड़,कला एवम क्राफ्ट, लेखन कौशल,अभिव्यक्ति कौशल,पठन-वाचन कौशल,शतरंज,कैरम,चेस,लूडो,चाइनीस चेकर
आदि विषयों पर प्रतिदिवस 15 मई से 31 मई तक सुबह 6:30 से 9:30 तक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा ।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बठेना, संकुल बठेना विकासखंड पाटन के शिक्षक नरोत्तम साहू द्वारा प्राकृतिक अपशिष्ट से कलाकृति एवं ओरिगेमी का प्रशिक्षण दिया जा रहा जिसमें प्रवासी पक्षियों को बचाने का संदेश देते हुए करंज के फल से एवं पेपर क्राफ्ट ओरिगेमी के मदद से प्रवासी पक्षी एवं आसपास के पक्षियों का मॉडल बनाना बच्चों को सिखाया जा रहा इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए दाने एवं पानी की व्यवस्था करने तथा पर्यावरण के संरक्षण के बारे में बच्चों को रोचक जानकारी दिया जा रहा । साहू के कलाकृति की प्राचार्य महोदय द्वारा भी प्रशंसा की गई ।
शिक्षक नरोत्तम साहू ने बताया कि पाटन को प्रवासी पक्षियों के लिये जाना जाता है तथा विभिन्न स्थलों में पक्षियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रयास किया जा रहा जिसे ध्यान में रखते हुए पक्षियों के संरक्षण विषय को समर कैम्प में स्थान दिया गया ।