छत्तीसगढ़ चेम्बर मनाएगा श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का उत्सव, हर व्यापारी रघुनंदन -हर दुकान दीप वंदन अभियान

छत्तीसगढ़ चेम्बर मनाएगा श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का उत्सव, हर व्यापारी रघुनंदन -हर दुकान दीप वंदन अभियान

भिलाई। अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पूरे देश को इंतजार है। 22 जनवरी को वह ऐतिहासिक दिन है जब भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया। चेम्बर द्वारा हर व्यापारी रघुनंदन -हर दुकान दीप वंदन नाम से अभियान शुरू किया। इसकी शुरुआत राजनांदगांव जिले से की गई।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में इस अभियान के तहत संभाग के सभी बाजारों में सभी दुकानों में जा जाकर राम के नाम 21 दीप जलाने का निवेदन करेंगे। अजय भसीन ने बताया कि चेम्बर के इस अभियान में  की सभी बाजारों में हमारी टीम जाएगी। सभी व्यापरियो को निवेदन किया जाएगा कि राम लला के मंदिर स्थापना दिवस पर दीपावली जैसा उत्सव मनाएं। 22 जनवरी को सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में 21-21 दिये जलाएं।

अजय भसीन ने बताया कि भिलाई,दुर्ग, राजनांदगांव, गुंडरदेही, बालोद इन क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जाएगा इस अभियान की शुरुआत राजनांदगांव से की गई है। अजय भसीन ने बताया कि राजनांदगांव के सभी दुकान जाकर निवेदन किया गया कि सभी अपने दुकान में झंडा लगाए व 21 दीप जलाएं। सभी व्यापारियों में 22 जनवरी को लेकर बेहद उत्साह व उमंग है।  सभी व्यापारियों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए अभियान में अपना योगदान देने का वचन दिया। इस अभियान में अजय भसीन के साथ राजा माखीजा, मनोहर कृष्णानी, हरीश शर्मा, शिवराज शर्मा, शंकर सचदेव व अनेक व्यापारी समलित हुए।


Related Articles