Railway Breaking : बिलासपुर से एरनाकुलम, तिरुनावेली व चेन्नई जाने वाली ट्रेनों का बदला रूट… रेलवे ने बताई यह वजह

Railway Breaking : बिलासपुर से एरनाकुलम, तिरुनावेली व चेन्नई जाने वाली ट्रेनों का बदला रूट… रेलवे ने बताई यह वजह

रायपुर। छत्तीसगढ़ से दक्षिण भारत को जोड़ने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जंक्श-कोंडापल्ली सेक्शन और विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा -गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन किया जाना है, इसके लिए यह परिवर्तन किया गया है। चुंकि यह महत्वपूर्ण ट्रेनें हैं इसलिए इनका रूट बदलकर कुछ स्टेशनों में इसका ठहराव भी दिया जा रहा है।  

  • दिनांक 17 दिसम्बर, 2023 को तिरुनेलवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस  परिवर्तित मार्ग काटपाडी जंक्शन-पाकाला जंक्शन-धर्मवरम जंक्शन-रेणिगुंटा जंक्शन-गुंतकल जंक्शन-सुलेहल्ली-सिकंदराबाद-काजीपेट-बल्हारशाह होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का ठहराव रेणिगुंटा जंक्शन-विजयवाड़ा-वारंगल स्टेशनों में दिया जायेगा। 
  • दिनांक 18 दिसम्बर, 2023 को बिलासपुर चलने वाली गाड़ी संख्या 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंतकल जंक्शन-रेणिगुंटा जंक्शन-धर्मवरम जंक्शन-पाकाला जंक्शन-काटपाडी जंक्शन होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का ठहराव वारंगल-विजयवाड़ा- रेणिगुंटा जंक्शन स्टेशनों में दिया जायेगा। 
  • दिनांक 10 एवं 17 दिसम्बर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर–रायपुर-लखोली- विजयनगरम-दुव्वाडा-विजयवाड़ा होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का ठहराव दुर्ग-राजनांदगाँव-गोंदिया-वडसा-नागभीड़-बल्हारशाह-सिरपुर कागजनगर-वारंगल स्टेशनों में दिया जायेगा। 
  • दिनांक 18 दिसम्बर, 2023 को चेन्नई से चलने वाली गाड़ी संख्या 12852 चेन्नई-बिलासपुर सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-दुव्वाडा-विजयनगरम-बिलासपुर होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का ठहराव वारंगल- सिरपुर कागजनगर- बल्हारशाह- नागभीड़-वडसा- गोंदिया-राजनांदगाँव-दुर्ग स्टेशनों में दिया जायेगा। 

Related Articles