CG Crime : 6 बकरी व दो बकरे चुरा ले गए बदमाश, दीवार में सेंध लगाकर घर में घुसे… जांच में जुटी पुलिस

CG Crime : 6 बकरी व दो बकरे चुरा ले गए बदमाश, दीवार में सेंध लगाकर घर में घुसे… जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बकरियों की चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र में यह घटना घटी। बदमाश घर की दीवार में सेंध लगाकर घुसे और दो बकरे व 6 बकरियां लेकर भाग गए। घर के मालिक को इसकी खबर लगी तो हैरान परेशान पुलिस के पास पहुंचा। बांकी मोंगरा पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना ग्राम पंचायत देवरी की है। जय राम यादव ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया है कि मकान की दीवार में सेंध लगा कर छह बकरी, दो बकरा चुरा ले गए। इनकी कीमत 70 हजार से ज्यादा है। बकरी मालिक जय राम यादव ने बताया कि इन बकरियों का छोटे-छोटे बच्चे हैं। गुरूवार की रात किसी अज्ञात चोर द्वारा दीवाल तोड़कर छह बकरी व दो बकरे को चोरी कर ले गया। उसने कहा कि रात में दो ढाई बजे के बीच एक सफेद की कार खड़ी थी। पड़ोसी ने बताया कि आधी रात को उसने किसी को बकरियां ले जाते देखा था। फिलहाल मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


Related Articles