डेटा साइंस, एनालिटिक्स टेक्निक पर सर्टिफिकेट कोर्स 12 जून से

डेटा साइंस, एनालिटिक्स टेक्निक पर सर्टिफिकेट कोर्स 12 जून से

रायपुर। अगर आपको मशीन लर्निंग टेक्निक्स और डेटा विजुअलाइजेशन जैसे आधुनिक विषय पसंद हैं तो अच्छी खबर है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) रायपुर द्वारा ‘एप्लाइड डेटा एनालिटिक्सः ए प्रैक्टिकल एप्रोचः विषय पर एक सर्टिफिकेट कोर्स 12 से 26 जून तक आयोजित किया जाएगा।

कोर्स के अंतर्गत आने वाले डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स से जुड़े टापिकस लेक्चर के माध्यम से आनलाइन मोड में सिखाएं जाएंगे। इस कोर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी बारीकियां भी बताई जाएगी और प्रतिभागियों के प्रत्येक समूह को एक प्रोजेक्ट सौंपा जाएगा। यह 15 दिवसीय कोर्स आनलाइन होगा। जिसमें हर दिन शाम साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक दो घंटे का सत्र आयोजित किया जाएगा। इस कोर्स में किसी भी संस्थान के छात्र और औद्योगिक प्रतिनिधि भाग ले सकते हैं।

15 दिन का होगा आनलाइन कोर्स

इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वर्तमान समय के डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स टेक्निक्स जैसे डेटा प्री-प्रोसेसिंग, प्रेडिक्टिव एनालिसिस, फंडामेंटल आफ डेटा स्टैटिक्स, मशीन लर्निंग टेक्निक्स और डेटा विजुअलाइजेशन आदि को एनालिटिक्स टूल्स की सहायता से समझाना है। यह कोर्स प्रतिभागियों को डेटा साइंस और एनालिटिक्स से संबंधित विविध विषयों पर पूर्ण व्यावहारिक दृष्टिकोण, केस स्टडीज और प्रत्यक्ष व्यावहारिक सत्रों के साथ व्याख्यानं देने पर केंद्रित रहेगा। यह 15 दिनी आनलाइन कोर्स पांच मुख्य माड्यूल में वर्गीकृत किया है, गया जिसमें पायथन प्रोग्रामिंग और स्टेटिस्टिक्स के विज्ञान का परिचय, डेटा प्री- प्रोसेसिंग और नार्मलाइजेशन जैसे विषय शामिल होंगे।


Related Articles