Big News: जिले के 25 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का स्थानांतरण, स्वयं के आवेदन पर पहली बार हुआ ट्रांसफर, देखें सूची

Big News: जिले के 25 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का स्थानांतरण, स्वयं के आवेदन पर पहली बार हुआ ट्रांसफर, देखें सूची

भिलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा पहली बार पुलिस में स्वयं के आवेदन पर अधिकारी व कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए। कुछ दिन पूर्व ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों को सर्विस से संबंधी अपनी समस्याएं बताने के लिए अपने समक्ष मिलने के लिए कहा था। ताकि उनको अपनी समस्याएं बताने के लिए किसी की सिफारिश लगाने की आवश्कता न पड़े। जिसके बाद 25 अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानांतरण की सूची जारी कर दी गई है। आदेश में कुल 25 अधिकारियों-कर्मचारियों को नई पदस्थापना मिली है। जिसमें लंबे समय से पुलिस लाईन में पदस्थ 14 आरक्षकों को थानों में नई पोस्टिंग भी मिली है।

जारी तबादला सूची के अनुसार उप निरीक्षक राजकुमारी कामड़े को महिला थाने से अमलेश्वर, सहायक उप निरीक्षक अमित कुमार शर्मा को वैशाली नगर से यातायात, रमेश सिन्हा को रक्षित केंद्र से जिला विशेष शाखा, नरेंद्र सिंह को नगपुरा से धमधा, सुभाष चन्द्र बोरकर को बोरी से पुरानी भिलाई, प्रधान आरक्षक रोहित कुमार करमाकर को पाटन से पद्मनाभपुर, आरक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को रक्षित केंद्र से जामुल, बद्री सिंह को रक्षित केंद्र से जेवरा सिरसा, गणेश यादव को रक्षित केंद्र से जामुल, विनोद कुमार को रक्षित केंद्र से वैशाली नगर, कुंजू ढीमर को रक्षित केंद्र से पद्मनाभपुर, योगेश्वर कुमार सिन्हा को रक्षित केंद्र से सुपेला, गिरजा शंकर को रक्षित केंद्र से उतई, हिमांशु जंघेल को रक्षित केंद्र से मोहन नगर, संतोष कुमार साहू को रक्षित केंद्र से जेवरा सिरसा, महिला आरक्षक मनीषा जांगड़े को रक्षित केंद्र से वैशाली नगर, सीमा साहू को कुम्हारी से अंजोरा, चंद्रिका चंदेल को रक्षित केंद्र से दुर्ग, आरक्षक केशव कुमार को रक्षित केंद्र से दुर्ग, रितुराज सिंह राजपूत को रक्षित केंद्र से पद्मनाभपुर, दिव्यराज बोरकर को रक्षित केंद्र से पद्मनाभपुर, घनश्याम उरांव को पाटन से वैशाली नगर, महताब अहमद को धमधा से छावनी, ईशांत प्रधान को खुर्सीपार से भिलाई भट्टी और प्रशांत पाटणकर को पद्मनाभपुर से दुर्ग थाना स्थानांतरित किया गया है।


Related Articles