Top 10 Toughest Exams: ये है दुनिया की 10 सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट, इसमें भारत के भी तीन एग्जाम, जानें

Top 10 Toughest Exams: ये है दुनिया की 10 सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट, इसमें भारत के भी तीन एग्जाम, जानें

Top 10 Toughest Exams

दुनिया भर में कई परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जबकि कुछ परीक्षाएं दुनिया में आयोजित सभी परीक्षाओं से अलग होती हैं। इन परीक्षाओं को आमतौर पर दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है।

हालांकि, परीक्षाओं के कठिनाई स्तर की तुलना करने और दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा तय करने के लिए कोई सामान्य मानदंड नहीं है, क्योंकि वे स्वतंत्र उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं। आइए जानते हैं उन 10 कठिन परीक्षाओं के नाम, जिसमें भारत के भी तीन एग्जाम शामिल हैं।

ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जाम (Graduate Record Exam)
ग्रेजुएट रिकॉर्ड परीक्षा, जिसे आमतौर पर जीआरई के नाम से भी जाना जाता है, को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जाम पास करना भी काफी मुश्किल है। इसका उपयोग अमेरिका के अधिकांश विश्वविद्यालयों में एंट्रेंस एग्जाम के रूप में किया जाता है।

गाओकाओ परीक्षा (Gaokao Exam)
गाओकाओ चीन का नेशनल एंट्रेंस एग्जाम है। अगर कोई चीन में हायर एजुकेशन प्राप्त करना चाहता है, तो उसे गाओकाओ एग्जाम (Gaokao Exam) पास करना होता है। यह परीक्षा हर साल दो दिनों तक आयोजित होती है। 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam)
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जो इसे दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा बनाती है। इस परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है, जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू राउंड शामिल है। उम्मीदवारों का अंतिम चयन साक्षात्कार के आधार पर होता है। 

मेन्सा (Mensa)
मेन्सा टेस्ट आपके आईक्यू (IQ) या इंटेलिजेंस कोशिएंट को चुनौती देता है। मेन्सा का उद्देश्य रेगुलेटेड और सुपरवाइज्ड आईक्यू परीक्षा में 98वें प्रतिशत से अधिक अंक स्कोर करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक नॉन-प्रोफिट सोसाइटी बनाना है। मेन्सा सदस्यों को भी इस परीक्षा के माध्यम से चुना जाता है।

जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड (JEE-Advanced)
जेईई (JEE) एडवांस्ड भारत में आयोजित होने वाला इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट है। देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, आईआईटी (IIT) और एनआईटी (NIT) में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करनी होती है। हर साल, 1 मिलियन से ज्यादा छात्र जेईई मेन्स परीक्षा देते हैं और उनमें से केवल 10 से 20% ही परीक्षा पास कर पाते हैं और जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल हो पाते हैं।

चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (Chartered Financial Analyst)
चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट वास्तव में एक परीक्षा नहीं है। यह फाइनेंस और इनवेस्टमेंट प्रोफेशनल के लिए अधिक प्रोफेशनल है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इसे दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा के रूप में मान्यता दी है।

प्रत्येक परीक्षा छह घंटे लंबी होती है और इसमें 240 प्रश्न होते है। तीनों स्तरों को पास करने के बाद भी आपको सीएफए (CFA) चार्टर प्राप्त करने के लिए 48 महीने या चार साल के पेशेवर अनुभव की आवश्यकता होगी।

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering)
गेट (GATE) भारत में इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों के लिए एक नेशनल एंट्रेंस टेस्ट है। इस परीक्षा में हाई स्कोर प्राप्त करने से छात्रों को भारत के कुछ प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में लेने का अवसर मिलेगा। 

सिस्को सर्टिफाइड इंटरनेटवर्क एक्सपर्ट (Cisco Certified Internetwork Expert)
सिस्को सर्टिफाइड इंटरनेटवर्क एक्सपर्ट (CCIE सर्टिफिकेशन) वरिष्ठ नेटवर्किंग पेशेवरों के लिए तकनीकी प्रमाणन की एक श्रृंखला है। इस परीक्षा की शुरुआत इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर टॉप रैंकिंग वाले इंटरनेटवर्क एक्सपर्ट्स की पहचान करने और बुनियादी ढांचे और नेटवर्क डिजाइन पर उनका मूल्यांकन करने में सहायता करने के लिए की गई थी।

मास्टर सोमेलियर डिप्लोमा परीक्षा (Master Sommelier Diploma Exam)
मास्टर सोमेलियर डिप्लोमा एग्जाम में चार-स्तरीय शिक्षा और परीक्षा कार्यक्रम है, जिसकी शुरुआत इंट्रोडक्टरी सोमेलियर कोर्स और एग्जाम से होती है। यह विशेष रूप से मास्टर सोमेलियर द्वारा पढ़ाया जाता है। परीक्षा में तीन भाग होते हैं। 

तीनों खंडों में से प्रत्येक के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 75% है। उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान तकनीकी और सामाजिक कौशल दोनों का उच्च मानक प्रदर्शित करना होगा ।

ऑल सोल्स प्राइज फेलोशिप एग्जाम (All Souls Prize Fellowship Exam)
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ऑल सोल्स कॉलेज की ओर से आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा भी दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसका उद्देश्य तर्क और विश्लेषण में असाधारण क्षमताओं वाले छात्रों की पहचान करके कॉलेज को मदद करना है

इसमें औसतन 80 उम्मीदवारों में से 2 उम्मीदवारों को ही सालाना फेलोशिप का सदस्य बनाने के लिए चुना जाता है।

News source amar ujala


Related Articles