रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से 10वीं और 12वीं की द्वितीय मुख्य व अवसर परीक्षा के लिए लगभग 32 हजार आवेदन मिले हैं। परीक्षाएं 10 अगस्त से शुरू होगी।
ओपन स्कूल की पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल में हुई थी, तब 91 हजार छात्रों ने आवेदन किया था। द्वितीय अवसर परीक्षा के तहत दसवीं की परीक्षा 10 से 24 अगस्त तक और बारहवीं की परीक्षा 10 से 28अगस्त तक होगी।
पिछले दिनों समय सारणी जारी की गई है। 10वीं की परीक्षा के लिए साढ़े 15 हजार और 12वीं के लिए साढ़े 16 हजार से अधिक छात्रों ने फार्म भरा है। परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक चलेगी।
बता दें कि ओपन स्कूल की मुख्य व अवसर परीक्षा अब वर्ष में तीन बार आयोजित की जाएगी। इसी साल यह व्यवस्था लागू की गई है। इसके अनुसार पहली परीक्षा मार्च- अप्रैल 2024 में हो चुकी है। दूसरी परीक्षा अगस्त में होगी। वहीं तीसरी परीक्षा नवंबर में होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू होगी।