मंडी बोर्ड भर्ती परीक्षा के लिए दोबारा दावा आपत्ति 14 तक,जो अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करा चुके हैं, उन्हें दोबारा कराने की आवश्यकता नहीं

मंडी बोर्ड भर्ती परीक्षा के लिए दोबारा दावा आपत्ति 14 तक,जो अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करा चुके हैं, उन्हें दोबारा कराने की आवश्यकता नहीं


रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड में सहायक संचालक, वरिष्ठ सचिव, कनिष्ठ सचिव के 30 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा के लिए दोबारा दावा-आपत्ति मंगाई जा रही है। अभ्यर्थी 12 से 14 जून तक प्रमाण के साथ दावा-आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करा चुके हैं, उन्हें दोबारा कराने की आवश्यकता नहीं है।

गौरतलब है कि व्यापमं की तरफ से 25 फरवरी को सहायक संचालक, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सचिव के पदों के लिए भर्ती परीक्षा ली गई थी। इसके बाद एक से चार मार्च तक दावा- आपत्ति मंगाई थी। तकनीकी कारणों से दावा-आपत्ति लिंक समय से पहले समाप्त हो गई थी। इस वजह से अभ्यर्थियों के हितों को देखते हुए दोबारा दावा-आपत्ति मंगाई जा रही है। परीक्षा माडल के उत्तर व्यापमं की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को जिस भी उत्तर पर संदेह है, प्रमाण के साथ आनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आफलाइन अथवा डाक द्वारा भेजी गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

आठ जिला मुख्यालयों में हुई थी परीक्षा : दो सहायक संचालक, 10 वरिष्ठ सचिव और 18 कनिष्ठ सचिव के पदों के लिए व्यापमं को एक लाख 10 हजार से ज्यादा आवेदन मिले थे। व्यापमं की तरफ से आठ जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गए थे।


Related Articles