12 साल बाद महासमुंद के जंगल में देखा गया टाइगर..वीडियो वायरल होले के बाद वन अमला हुआ सक्रिय,देखिये वायरल वीडियो

12 साल बाद महासमुंद के जंगल में देखा गया टाइगर..वीडियो वायरल होले के बाद वन अमला हुआ सक्रिय,देखिये वायरल वीडियो

महासमुंद।कुहरी पड़ाव से सिरपुर मुख्य मार्ग पर कल गुरुवार को दोपहर करीब ढ़ाई बजे एक शेर को सड़क पार करते देखा गया। वीडियो वायरल होने के बाद बीती रात और आज भी वन अमले ने ट्रेकिंग की। पीढ़ी जलाशय के समीप फुट प्रिंट मिलने के बाद डीएफओ पंकज राजपूत ने शेर की उपस्थिति की पुष्टि की है। कोई 12 साल बाद यहां शेर देखा गया है। वन विभाग ने गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है।

7 मार्च को सिरपुर की ओर जा रहे कुछ लोगों ने यह रोमांचक दृश्य देखकर कार दूर ही खड़ी कर दी। इनमें किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उसके बाद बीती रात और आज भी दिन भर डीएफओ पंकज राजपूत स्वयं टीम लेकर उसकी ट्रेकिंग में जुटे रहे। पीढ़ी जलाशय के पास उसके फुट प्रिंट मिले हैं। हम लगातार ट्रेकिंग कर रहे हैं।

श्री राजपूत ने बताया कि संभवतः वह सप्ताह भर पहले से उदंती अभयारण्य से चला होगा। आज उसकी लोकेशन का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि वीडियो देखने पर शेर व्यस्क लग रहा है। यह भी बताया कि इसके पूर्व 2012-13 के दौरान शेर इस क्षेत्र में दिखा था। उसके बाद से आज देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह इस क्षेत्र का स्थाई नहीं होगा।

उधर, शेर देखे जाने की पुष्टि होने के बाद महासमुंद, बलौदाबाजार वन मंडल ने क्रमशः 2 और 3 तथा वन विकास निगम ने 2, इस तरह कुल 7 टीमों का गठन किया है। टीमें लगातार ट्रेकिंग कर रही है। इसके अलावा गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सचेत रहने और गांव व आसपास कहीं बिजली के तार लगे हो तो उसे निकालने की सलाह दी जा रही है।


Related Articles