दुर्ग
। मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2022-23 में मेरिट स्थान प्राप्त कक्षा 10वीं व 12वीं के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना अंतर्गत लाभ प्राप्ति हेतु विद्यार्थी के पास छत्तीसगढ़ राज्य का ऑनलाइन बना हुआ स्थाई जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है, कक्षा बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थी योजना के शर्तों के तहत महाविद्यालय संस्था में अध्यनरत होना चाहिए।
कक्षा 12वीं की स्थिति में पोर्टल पर उपलब्ध 'बोनाफाइड प्रमाण पत्र' डाउनलोड कर संबंधित महाविद्यालय से प्रमाणित कर पोर्टल पर अपलोड करना होगा साथ ही संबंधित महाविद्यालय के फीस की रसीद भी पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात जिला स्तरीय सत्यापन हेतु समस्त दस्तावेज कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग में जमा करना होगा। योजना अंतर्गत लाभ प्राप्ति हेतु विद्यार्थी स्वयं राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध लिंक Schoolscholarship.cg.nic.in पर जाकर 25 मार्च 2024 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।