दुर्ग।जिले में 12वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा शुक्रवार से प्रारंभ होगी। पहले दिन 12वीं के परीक्षार्थी हिंदी विषय की परीक्षा देंगे। परीक्षा में 13291 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले के तीनों ब्लाक – में कुल 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिला शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा के दौरान नकलचियों पर नजर रखने उड़न दस्ता की पांच टीम बनाई गई है। परीक्षा का समय सुबह नौ से 12.15 तक निर्धारित है। छात्रों की उत्तर पुस्तिका सुबह नौ बजकर पांच मिनट में दी जाएगी। प्रश्नपत्र 9.10 बजे दिए जाएंगे। 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 23 मार्च तक चलेगी। जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल ने बताया कि 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में जिले के 13291 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जिसमें दुर्ग ब्लॉक से 8011, पाटन ब्लाक से 2745 और धमधा ब्लाक से 3541 परीक्षार्थी शामिल हैं। डीईओ ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकलचियों पर नजर रखने उड़नदस्ता की पांच टीम बनाई गई है। जिसमें दो टीम जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बनाई गई है। वहीं प्रत्येक ब्लाक में एक-एक टीम बनाई गई है।
10वीं बोर्ड की परीक्षा दो से
वहीं 10वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा दो मार्च से प्रारंभ होगी। दसवीं के परीक्षार्थी पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा देंगे। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जिले से 17689 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें दुर्ग ब्लाक से सर्वाधिक 10388, पाटन ब्लाक से 3760 और धमधा ब्लाक से 3541 परीक्षार्थी शामिल हैं। 10 वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए भी जिले में 135 परीक्षा केंद्र बनाया गया है।