दुर्ग में युवक की बेरहमी से हत्या : ईंट-पत्थर से इतना मारा कि हो गई मौत… बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

दुर्ग में युवक की बेरहमी से हत्या : ईंट-पत्थर से इतना मारा कि हो गई मौत… बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

दुर्ग। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कुछ बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। बदमाशों ने पहले युवक का रास्ता रोका और मारपीट शुरू कर दी। ईंट व पत्थर से इतना मारा कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद सभी फरार हो गए। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना बघेरा रेलवे क्रॉसिंग के पास की बताई जा रही है। बघेरा निवासी रॉकी देशमुख को बेलदार पारा हनुमान मंदिर के पास कुछ बदमाशों ने रोका। इसके बाद बदमाशों ने रॉकी से गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने मौके पर ईंट व पत्थर से उसे पीटना शुरू कर दिया। युवक को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सभी वहां से फरार हो गए। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली वे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। इधर आरोपियों की पहचान के लिए आसपास पूछताछ की गई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।


Related Articles