चरणदास महंत बने छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष, दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष पद पर बरकरार… खड़गे ने जारी किया आदेश

चरणदास महंत बने छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष, दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष पद पर बरकरार… खड़गे ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे थे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के चयन से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का फैसला अधर में लटका रहा। लेकिन अब इससे परदा उठ गया है। एआईसीसी ने इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया है। सांसद दीपक बैज को एक बार फिर से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बरकरार रखा गया है। वहीं सक्ती विधायक व कांग्रेस के दिग्गज नेता चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आदेश पर पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। बता दें कि चरणदास महंत पिछली कांग्रेस सरकार में विधानसभा अध्यक्ष थे। वहीं बस्तर सांसद दीपक बैज को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। अब उन्हें दोबारा जिम्मेदारी सौंपी गई है। चरण दास महंत को  नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सक्ती विधायक, बड़े भैया डॉ. चरण दास महंत को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ। संसदीय मामलों में आपका प्रदीर्घ अनुभव निश्चित ही हम सबके लिए लाभकारी सिद्ध होगा’। 


Related Articles