पीएम श्री योजना के तीसरे चरण में राज्य की 52 शालाएं शामिल…अब तक छत्तीसगढ़ राज्य की 263 शालाओं को मिल चुकी है स्वीकृति

पीएम श्री योजना के तीसरे चरण में राज्य की 52 शालाएं शामिल…अब तक छत्तीसगढ़ राज्य की 263 शालाओं को मिल चुकी है स्वीकृति

रायपुर । छत्तीसगढ़ में प्रधान मंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजनां के तहत 52 अन्य स्कूलों को शामिल कर लिया गया है। समग्र शिक्षा के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने इन स्कूलों के नामों पर अंतिम मुहर लगा दी है। रायपुर के चार स्वामी आत्मानंद गर्वमेंट इंग्लिश मीडिया नवापारा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय माना कैंप, पं. आरडी तिवारी उत्कृष्ट गवर्मेंट आमापारा रायपुर और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट विद्यालय कुनरा को पीएमश्री योजना में शामिल किया गया है। इसी तरह बालोद में दो, बलौदाबाजार में तीन, बलरामपुर में तीन, बेमेतरा में चार, बिलासपुर में तीन, धमतरी में दो, दुर्ग में एक, गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक, जांजगीर-चांपा में एक, जशपुर में दो, कबीरधाम में चार, कांकेर में तीन, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में एक, कोंडागांव में तीन, महासमुंद में दो, मुंगेली में दो, रायगढ़ में चार, राजनांदगांव में एक, सक्ती में एक, सुकमा में दो और सूरजपुर में दो स्कूल शामिल हैं।

अटल लैब, वर्चुअल रियलिटी से होगी पढ़ाई

समग्र शिक्षा के अतिरिक्त संचालक कैलाश चंद्र काबरा ने बताया कि पीएमश्री योजना के दायरे में आने वाले स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, वर्चुअल रियल्टी, रोबोटिक टेक्नोलाजी के साथ अध्ययन-अध्यापन की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा इन स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां सौर पावर की सुविधा होगी। इनडोर गेम सुविधा, कैरियर गाइडेंस, एक्सपोजर विजिट कराया जाएगा। अधो संरचना के साथ आइसीटी स्मार्ट क्लास की सुविधा दी जाएगी।

इतने स्कूलों को पीएमश्री में शामिल करने का लक्ष्य

प्रदेश की 349 स्कूलों को पीएमश्री में शामिल करने का लक्ष्य है। अभी इस योजना में 211 स्कूलों में 193 एलीमेंट्री स्तर और 18 हायर सेकेंडरी स्तर के स्कूल शामिल हैं। अब 52 नए स्कूल मिलने के बाद प्रदेश में पीएमश्री स्कूलों की संख्या 263 हो जाएगी। सरकार सभी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिंदी माध्यम के स्कूलों को पीएमश्री माडल पर चलाने की तैयारी कर रही है। इसके दायरे में आने के बाद इन स्कूलों में अत्याधुनिक टेक्नोलाजी, स्मार्ट क्लास और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधाएं मिलेंगी।


Related Articles