रायपुर । शहर के प्रतिष्ठित साइंस कालेज, डीबी गर्ल्स कालेज, छत्तीसगढ़ कालेज से बीएससी करने का सपना देख रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब 12वीं बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों को भी इन कालेजों में आसानी से प्रवेश मिल जाएगा। वर्तमान में इन कालेजों में बीएससी में प्रवेश के लिए 75 से 80 प्रतिशत अंक पाने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेशमिल पाता है।
अब विश्वविद्यालय और कालेजों में वर्ष में दो बार प्रवेश होगा। पहली बार जुलाई-अगस्त में और दूसरी बार जनवरी-फरवरी में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। वर्ष में दो बार प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने की है। इसके साथ ही दो बार कैंपस प्लेसमेंट भी आयोजित किए जाएंगे। यह व्यवस्था इसी शैक्षणिक सत्र 2024-25 से लागू होगी।