मतगणना से पहले नक्सलियों का उत्पात, आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

मतगणना से पहले नक्सलियों का उत्पात, आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव काउंटिंग से पहले नक्सलियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। आज सुबह दंतेवाड़ा के बारसूर पुलिस थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया। आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

https://twitter.com/ANI/status/1730812449446932512?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1730812449446932512%7Ctwgr%5E0283c9e3a3d04d6714c69590e3b35757f4868645%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fchhattisgarh%2Fstory-two-crpf-soldiers-injured-in-ied-blast-in-dantewada-naxalites-active-ahead-of-counting-and-results-of-vidhansabha-election-9015148.html

घटना बारसूर पल्ली मार्ग पर हुई, जहां 195वीं बटालियन के जवान एक पुल के पास बैनर पोस्टर हटाने में लगे हुए थे। दंतेवाड़ा पुलिस ने कहा, घायल जवान खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है। आगे की जानकारी जुटाई जा रही है।

सूबे में विधानसभा चुनाव की मतगणना कल यानी 3 दिसंबर को होनी है। ऐसे में नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गए हैं। नक्सल घटना के बाद इलाके में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


Related Articles