ओपी चौधरी पहुंचे नालंदा परिसर, आवश्यक सुधार और जरूरतों पर फोकस, छात्रों से की चर्चा

ओपी चौधरी पहुंचे नालंदा परिसर, आवश्यक सुधार और जरूरतों पर फोकस, छात्रों से की चर्चा

रायगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रायगढ़ सीट से निर्वाचित ओपी चौधरी ने नालंदा परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद स्टूडेंट्स से मुलाकात की। इसके साथ ही हालचाल जाना। उन्होंने वहां की आवश्यक और जरूरत पर छात्रों से चर्चा की। राजधानी रायपुर के कलेक्टर रहे ओपी चौधरी अब रायगढ़ विधानसभा सीट से विधायक बन गए हैं।

विधायक ओपी चौधरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि कल देर रात नालंदा परिसर का जायजा लिया। इसके साथ ही आवश्यक सुधार और जरूरत को समझा। उन्होंने बीते बुधवार की देर रात नरेंद्र परिसर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद छात्रों से चर्चा भी किया।

छात्रों ने ऑफिस चौधरी को जीत की बधाई भी दी है। बता दें कि ओपी चौधरी सबसे पहले खरसिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हर का सामना करना पड़ा था। दूसरी बार रायगढ़ विधानसभा सीट से टिकट मिला। यहां से चौधरी ने भारी वोटो के साथ जीत हासिल की।


Related Articles